इंदौर : शहर के सेंडल और चैनपुरा में दिखा तेंदुआ, रातभर खौफ में रहे ग्रामीण

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से सटे इलाकों दुधी बावड़ी और गाजिंदा में तेंदुए के हमले के कारण स्थानीय लोग दहशत में आ गए है। उधर, वनकर्मियों की तरफ से लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। गुरुवार देर रात भी फिर एक बार तेंदुए ने मवेशी का शिकार कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले को वनकर्मियों द्वारा गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया सूचना देने के 6 घंटे बात बाद वनकर्मी ग्रामीणोंं के बीच पहुंचे है।

जंगल से लगे गांवों में ग्रामीण रातभर टार्च और लाठियां लेकर निगरानी करते रहे। ग्रामीणों ने पांच से छह लोगों का ग्रुप बनाकर रात भर पहरा दिया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj