Fri, Dec 26, 2025

सोने से सजा इंदौर का यह आलिशान घर हो रहा वायरल, वॉश बेसिन से लेकर बिजली के सॉकेट में सोना का किया इस्तेमाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंदौर के एक उद्योगपति का बंगला सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। दरअसल कहा जा रहा है कि इस घर में फर्नीचर, वॉश बेसिन, बिजली के सॉकेट, यहां तक कि सजावटी सामान भी असली 24 कैरेट सोने से बना हुआ है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोने से सजा इंदौर का यह आलिशान घर हो रहा वायरल, वॉश बेसिन से लेकर बिजली के सॉकेट में सोना का किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर का एक घर सुर्खियों में बना हुआ है, जो अपनी भव्यता और शाही अंदाज़ के चलते हर किसी की जुबान पर है। इस घर की सबसे खास बात यह है कि यहां सोना केवल गहनों में नहीं बल्कि घर के हर कोने में नजर आता है। दावा किया जा रहा है कि इस लक्ज़री बंगले में फर्नीचर, वॉश बेसिन, बिजली के सॉकेट और सजावटी सामान तक सोने से जड़े हुए हैं। इस घर का वीडियो एक मशहूर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

दरअसल यह आलीशान बंगला इंदौर के मशहूर उद्योगपति अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा है। वीडियो में जब कंटेंट क्रिएटर इस बंगले के अंदर दाखिल होते हैं, तो सबसे पहले उनकी नजर कई शानदार विंटेज कारों के कलेक्शन पर जाती है।

कार कलेक्शन में 1936 की एक दुर्लभ मर्सिडीज भी शामिल

अनूप अग्रवाल के पास कार कलेक्शन में 1936 की एक दुर्लभ मर्सिडीज भी शामिल है। जैसे ही कैमरा घर के अंदर घुसता है, वहां की भव्य सजावट किसी महल से कम नहीं लगती। क्रिएटर खुद कहते हैं, “मुझे हर तरफ सोना दिख रहा है,” जिस पर घर के मालिक मुस्कुराते हुए कहते हैं, “यह 24 कैरेट असली सोना है।” घर में 10 बेडरूम हैं और हर कमरे की सजावट ऐसी है मानो किसी शाही राजमहल से कम न हो। दीवारों पर चमकदार सोने के डिजाइन, फर्श पर कीमती मार्बल, और फर्नीचर जो बिल्कुल हैंडमेड और गोल्ड प्लेटेड हैं। बिजली के सॉकेट भी सोने के बने हुए दिखाए गए हैं, जो सोशल मीडिया यूज़र्स को हैरान कर रहे हैं।

लग्जरी और आध्यात्मिकता का संगम दिखाई देता है

दरअसल इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बंगले के मालिक और उनकी पत्नी सिर्फ भौतिक संपत्ति में ही नहीं, आध्यात्मिक जीवन में भी गहरी आस्था रखते हैं। उनके बंगले के बाहर सुंदर गार्डन के साथ-साथ एक गोशाला भी है, जहां वे नियमित सेवा करते हैं। वहीं इस वीडियो में न केवल लक्जरी की झलक मिलती है बल्कि यह भी साफ होता है कि इस कपल की जीवनशैली में परंपरा और आधुनिकता दोनों का संतुलन है। क्रिएटर ने वीडियो के अंत में कहा, “मैंने भारत में कई आलीशान घर देखे हैं, लेकिन ऐसा कुछ पहली बार देखा है।”