World Tiger Day : आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है। इस खास मौके पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से राज्यवार बाघों की गणना 2022 के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। दरअसल ये आंकड़े उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में आयोजित ग्लोबल टाइगर डे के कार्यक्रम के दौरान जारी किए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
दरअसल, मध्य प्रदेश पहले से ही टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर है। एक बार फिर ये आलम बरकरार रहा है। इस बार भी मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पिछली बाघ गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 526 बाघ मौजूद थे। लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़कर 785 हो चुकी है। दरअसल इस बार बाघों की संख्या 259 बढ़ी है। ये मध्यप्रदेश के लिए खुशी की बात है।
आपको बता दें, हर साल देशभर में राज्यवार बाघों की संख्या के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इससे पहले 2018 में आंकड़े जारी किए गए थे तब मध्यप्रदेश में 526 बाघ मौजूद थे। लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी फिर से मिल चुका है। ये दर्जा पिछले कई सालों से मिलता आ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है आगे भी ये बरकरार रहेगा।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”491461″ /]