टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रखने में कामयाब रहा मध्य प्रदेश, जारी किए गए राज्यवार आंकड़े

Published on -
World Tiger Day

World Tiger Day : आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है। इस खास मौके पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से राज्यवार बाघों की गणना 2022 के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। दरअसल ये आंकड़े उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में आयोजित ग्लोबल टाइगर डे के कार्यक्रम के दौरान जारी किए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश पहले से ही टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर है। एक बार फिर ये आलम बरकरार रहा है। इस बार भी मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पिछली बाघ गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 526 बाघ मौजूद थे। लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़कर 785 हो चुकी है। दरअसल इस बार बाघों की संख्या 259 बढ़ी है। ये मध्यप्रदेश के लिए खुशी की बात है।

आपको बता दें, हर साल देशभर में राज्यवार बाघों की संख्या के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इससे पहले 2018 में आंकड़े जारी किए गए थे तब मध्यप्रदेश में 526 बाघ मौजूद थे। लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी फिर से मिल चुका है। ये दर्जा पिछले कई सालों से मिलता आ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है आगे भी ये बरकरार रहेगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”491461″ /]

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News