MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

मध्य प्रदेश: उपभोक्‍ताओं के लिए काम की खबर, 5 रूपए में मिलेगा नवीन बिजली कनेक्शन, ये होंगे पात्र, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Written by:Pooja Khodani
कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण घरेलू एवं कृषि तथा शहरी क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के उपभोक्‍ताओं के लिए सरल और सुविधाजनक तरीके से केवल 5 रूपए में त्‍वरित नवीन बिजली कनेक्‍शन प्रदान किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश: उपभोक्‍ताओं के लिए काम की खबर, 5 रूपए में  मिलेगा नवीन बिजली कनेक्शन, ये होंगे पात्र, जानें आवेदन की प्रक्रिया

MP Electricity Consumers 2025 : मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है । नया बिजली कनेक्‍शन लेना आसान हो गया है। अब ऑनलाइन आवेदन करने पर 5 रूपए में उपलब्‍ध बिजली कनेक्शन मिल जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 44, 709 घरेलू व 65, 539 सिंचाई पंप कनेक्‍शन और शहरी क्षेत्रों में 22,106 घरेलू कनेक्‍शन हुए।नया कनेक्शन पाने के लिए उपभोक्‍ता बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home अथवा UPAY एप विजिट कर सकते है।

5 रूपए में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण, घरेलू एवं कृषि तथा शहरी क्षेत्र के बीपीएल उपभोक्‍ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्‍यम से 5 रूपए में नवीन कनेक्‍शन देने की पहल की गई है। उपभोक्‍ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्‍यम से आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में घर बैठे ही नवीन कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। इस योजना में अब तक कुल 44,709 ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन घरेलू बिजली कनेक्‍शन तथा 65,539 सिंचाई पंप कनेक्‍शन जारी किए जा चुके हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में बीपीएल कार्ड धारक उपभोक्‍ताओं को 5 रूपए में कुल 22,106 कनेक्‍शन प्रदान किए जा चुके हैं।

ऐसे कर सकते है आवेदन 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया है कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करते ही पात्रतानुसार निर्धारित समयावधि में तत्काल 5 रूपए में नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नया कनेक्‍शन लेने के लिए उपभोक्‍ताओं को बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home अथवा UPAY एप पर जाकर जरूरी दस्‍तावेज अपलोड कर समस्‍त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित शुल्‍क 5 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदक द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बिजली कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्‍य औपचारिकताएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया कनेक्शन उपलब्‍ध करा दिया जाएगा।