MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मध्य प्रदेश में इन लोगों के नाम पर लग सकती है जिला अध्यक्ष की मुहर, देखें लिस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची जल्द ही जारी की जा सकती है। कुछ संभावित नाम एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के पास आए हैं जिन पर मोहर लगने की संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में इन लोगों के नाम पर लग सकती है जिला अध्यक्ष की मुहर, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर काफी दिन से कयास लगाए जा रहे हैं। हर कोई अपने नेता को जिला अध्यक्ष के रूप में देखना चाहता है। जनता के अलावा दिग्गज नेता भी अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष के पद पर बैठना चाहते हैं। ऐसे में कुछ संभावित नाम एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के पास आए हैं जिन पर मोहर लगने की संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है।

किन जिलों के हैं नाम

इन संभावित नाम में जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर ग्रामीण और शहर मुरैना, शिवपुरी, गुना, शिवपुरी, देवास और दतिया के नाम है।

किन नामों पर लग सकती है मुहर

जबलपुर से शरद अग्रवाल, इंदौर से टीनू जैन, भोपाल से रविंद्र यति, ग्वालियर ग्रामीण से प्रेम सिंह राजपूत, ग्वालियर शहर से जयप्रकाश शर्मा, मुरैना से कमलेश कुशवाहा तो, वहीं श्योपुर से अरविंद जादौन, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी से जसवंत जाटव, देवास से राजेश यादव, दतिया से रघुबीर कुशवाहा के नाम पर लग सकती है मुहर पर संभावना सबसे ज्यादा