मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर काफी दिन से कयास लगाए जा रहे हैं। हर कोई अपने नेता को जिला अध्यक्ष के रूप में देखना चाहता है। जनता के अलावा दिग्गज नेता भी अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष के पद पर बैठना चाहते हैं। ऐसे में कुछ संभावित नाम एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के पास आए हैं जिन पर मोहर लगने की संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा जल्द
मंदसौर में राजेश दीक्षित
रतलाम में प्रदीप उपाध्याय (पुनः)
नीमच से वन्दना खंडेलवालके नाम संभावित#bjp #jilaadhyksh #breakingnews @BJP4MP pic.twitter.com/3LNY5pYCUq
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 9, 2025
किन जिलों के हैं नाम
इन संभावित नाम में जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर ग्रामीण और शहर मुरैना, शिवपुरी, गुना, शिवपुरी, देवास और दतिया के नाम है।
मध्य प्रदेश जिला अध्यक्षों के नाम (संभावित) सबसे पहले सिर्फ Mpbreakingnews पर
1.. जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर ग्रामीण+शहर, मुरैना
2.श्योपुर, गुना, शिवपुरी, देवास, दतिया#bjp #jilaadhyksh #breakingnews @BJP4MP pic.twitter.com/4KP1vqFlrL— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 9, 2025
किन नामों पर लग सकती है मुहर
जबलपुर से शरद अग्रवाल, इंदौर से टीनू जैन, भोपाल से रविंद्र यति, ग्वालियर ग्रामीण से प्रेम सिंह राजपूत, ग्वालियर शहर से जयप्रकाश शर्मा, मुरैना से कमलेश कुशवाहा तो, वहीं श्योपुर से अरविंद जादौन, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी से जसवंत जाटव, देवास से राजेश यादव, दतिया से रघुबीर कुशवाहा के नाम पर लग सकती है मुहर पर संभावना सबसे ज्यादा