MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

मॉरीशस से कम नहीं है मध्य प्रदेश की यह जगह, परिवार के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है और मध्य प्रदेश को घूमने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए। यह जगह मॉरीशस से भी कम नहीं है।
मॉरीशस से कम नहीं है मध्य प्रदेश की यह जगह, परिवार के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

अक्सर गर्मी के समय में पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है। गर्मी के मौसम में ठंडी जगह घूमने का आनंद अलग होता है। गर्मी का समय जैसे ही शुरू होता है, परिवार घूमने की योजना बनाना शुरू कर देता है। ऐसे में अगर आप भी घूमने की योजना बना रहे हो और मध्य प्रदेश को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपको भरपूर आनंद देने वाली है। इस लोकेशन की खूबसूरती के आगे मॉरीशस भी फेल हो जाएगा। चलिए जानते हैं आखिर यह जगह कौन सी है।

दरअसल ऑफबीट लोकेशन की तलाश करने वाले लोगों के लिए एमपी की यह जगह बेहद ही शानदार हो सकती है। उन्हें इस जगह को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। दरअसल आज हम जिस जगह के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम सैलानी आईलैंड है। इसकी खूबसूरती मॉरीशस की खूबसूरती को भी फेल कर देगी।

जानिए कौनसी है यह जगह

अगर आप इस सैलानी आईलैंड को घूमते हैं तो आपको मॉरीशस जैसा ही फील आएगा या किसी आईलैंड पर होने का एहसास देगा। इतना ही नहीं, आप यहां से ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में सैलानी आईलैंड का आनंद भी ले सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह सफर बेहद रोमांचक हो जाएगा क्योंकि आप सैलानी आईलैंड के अलावा और भी जगह का आनंद ले सकते हैं। गर्मी के मौसम में नदी के करीब रहने से ठंडक रहती है और यह जगह आपको बेहद ही ठंडक देगी। सैलानी आईलैंड 5 एकड़ में बना हुआ है और इसके तीनों तरफ नर्मदा नदी बहती है। ऐसे में यह किसी समुद्री तट जैसा ही नजर आता है, जो बेहद ही खूबसूरत लगता है।

कौन कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं?

अगर हम देखें कि इस आईलैंड पर किस प्रकार से आनंद लिया जा सकता है तो आप यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कर सकते हैं जिसमें बोटिंग, सर्फिंग, पैडल बोटिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां ठहरने के लिए कई रिजॉर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके हॉलीडे को और भी शानदार बना देगा। बता दें कि आईलैंड के रिव्यू बेहद ही शानदार हैं। ऐसे में आपको एक बार आईलैंड को जरूर विजिट करना चाहिए।