MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

इंदौर में भ्रष्टाचारी का बड़ा मामला, उज्जैन में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई, यहां देखें मालवा की टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंदौर के पीथमपुर इलाके के सागौर गांव में शासकीय राशन दुकान पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। वहीं उज्जैन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। धार से भी एक बड़ी घटना सामने आई है। मालवा की सभी महत्वपूर्ण खबरें सिर्फ एक क्लिक में।
इंदौर में भ्रष्टाचारी का बड़ा मामला, उज्जैन में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई, यहां देखें मालवा की टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में

इंदौर की टॉप खबरें

इंदौर की निहालपुर मंडी से बड़ा मामला सामने आया

इंदौर की निहालपुर मंडी से बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, मंगलवार को एक दलित दूल्हा बारात लेकर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसे खाती समुदाय के लोगों ने मंदिर में जाने से रोक दिया। इसके चलते मंदिर के पास ही गहमागहमी का माहौल बन गया। हालांकि दूल्हा मंदिर के गेट से ही भगवान के दर्शन कर लौट गया। वहीं, अब बुधवार को दलित दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ फिर से इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचा। इस बार उसने भगवान के दर्शन किए और फिर लौटा। दरअसल, मंगलवार को ही दूल्हे ने पुलिस को यह साफ कर दिया था कि वह बुधवार को अपनी दुल्हन के साथ मंदिर में दर्शन करने जरूर आएगा। यह पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाने के ग्राम निहालपुर मंडी का बताया जा रहा है।

इंदौर के पीथमपुर इलाके में भ्रष्टाचारी 

इंदौर के पीथमपुर इलाके से बड़ा मामला सामने आया है, जहां सागौर गांव में शासकीय राशन दुकान पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। वार्ड नंबर 23 की इस दुकान पर संचालक ₹1 की नमक की थैली ₹10 में बेच रहा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पिछले 3 महीने से उन्हें नियमित राशन भी नहीं मिल पा रहा है। राशन की आपूर्ति 2 महीने में एक बार ही की जा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। परेशान होकर ग्रामीणों ने राशन दुकान का घेराव भी किया और उन्होंने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद एसडीएम राहुल गुप्ता ने संबंधित विभाग को जल्द जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की जर्जर दुकानों की पहचान कर उचित व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 

उज्जैन की टॉप खबरें

खाचरोद में एक बार फिर उथल-पुथल 

उज्जैन के खाचरोद में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। दरअसल, खाचरोद में एक मुस्लिम बुजुर्ग के मंदिर में नमाज़ पढ़ने की बात सामने आई है। हिंदू संगठनों के लोगों ने इस घटना के बाद विरोध किया और पुलिस से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो मंगलवार को सामने आया। यह घटना खाचरोद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थित शीतला माता मंदिर की बताई जा रही है, जहां 59 वर्षीय यूसुफ मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि मामला सामने आने के बाद एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कमला नामक महिला ने धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत की थी, जिसके आधार पर संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उज्जैन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

उज्जैन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, सात थाना क्षेत्र से जप्त की गई 50 लाख की अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट करवाया गया। इस दौरान उज्जैन एसपी मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने आगे की कार्रवाई को लेकर सख्त चेतावनी भी दी है। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद यह पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद ही इसे नष्ट किया गया है और निस्तारण के दौरान सात थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

उज्जैन में पंचकोशी यात्रा की शुरुआत

उज्जैन में पंचकोशी यात्रा की शुरुआत हो गई। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ लोग यात्रा में शामिल हुए। परंपरा के अनुसार यह यात्रा वैशाख मास की दशमी से अमावस्या तक होती है, लेकिन इस बार श्रद्धालु इतने उत्साहित थे कि यात्रा एक दिन पहले, यानी 22 अप्रैल को ही शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, नाथ चंदेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद हजारों श्रद्धालु 118 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। यह यात्रा 27 अप्रैल तक जारी रहेगी।

उज्जैन से राजेश कुल्मी की रिपोर्ट 

धार की टॉप खबरें

राजगढ़ स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में लगी आग

धार में एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, जिले की सरदारपुर तहसील के राजगढ़ स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को एक व्यापारी के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिससे गोदाम में रखा माल भी चपेट में आ गया। इसके अलावा गोदाम में रखी हमलों की बाइकें भी बुरी तरह जल गईं। पेट्रोल की अधिकता के कारण आग और ज्यादा भड़क गई। हालांकि दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। गोदाम में सोयाबीन का माल रखा हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण बताया गया है। लेकिन अचानक आग लगने से मंडी में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, गोदाम में कुल 8 बाइकें रखी थीं, जो बुरी तरह जलकर खाक हो गईं।

धार से मोहम्मद अंसार की रिपोर्ट 

नीमच की टॉप खबरें

नीमच जिले के जीरन क्षेत्र से एक बड़ा विवाद सामने आया

नीमच जिले के जीरन क्षेत्र से एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां एक ठेकेदार ने रुपए के विवाद को लेकर मकान मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि घायल राजेश प्रजापत को 9 घंटे बाद होश आया। जानकारी के मुताबिक, राजेश अपने निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए भोलियावास गए थे। देखने के बाद वह मजदूरों को चाय पिलाने के लिए गांव के चौराहे पर गुमटी पर गए थे। इसी दौरान वहां पर पूर्व ठेकेदार ओमप्रकाश भाटी से उनका विवाद हो गया और कहासुनी शुरू हो गई। इसका विरोध करने पर ओमप्रकाश ने राजेश पर चाकुओं से कई बार हमला किया और मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश भाटी ने कुछ समय पहले राजेश के मकान का निर्माण कार्य शुरू किया था। राजेश ने पूरी राशि का भुगतान कर दिया था, फिर भी ओमप्रकाश बार-बार उससे पैसे की मांग कर रहा था। इसे लेकर उसने 8-10 दिन पहले भी उसे फोन पर धमकी दी थी। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट