मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : दो चरणों में होगा चुनाव, 1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची बनेगी आधार

Gaurav Sharma
Published on -
नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव (MP Local Body Elections) होना है, जिसके लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है। वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) सरकार से परामर्श ले रहा है। जिसके अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव (MP Local Body Elections) की तारीख के लिए अंतिम चर्चा की जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा।

1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर होगी चुनाव

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे समय में नगरीय निकायों के चुनाव से पहले संक्रमण से बचने के उपायों को देखना आवश्यक है। जानकारी के अनुसार, कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करते हुए 1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची (1 January 2020 voter list) के हिसाब से ही चुनाव आयोजित की जाएगी। जिसके लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (Electronic voting machine), वोटिंग लिस्ट (Voting list), मतदान केंद्र (Polling Booth) और सुरक्षा की दृष्टि से आयोग ने अन्य इंतजाम पूरा कर लिया है।

जल्द शुरू हो सकती है नामांकन प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया (Nomination process) चुनाव की अधिसूचना (Election notification) जारी करके इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी। वहीं जिन जिलों में निकायों की संख्या कम है, वहां चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराए जाएंगे। लेकिन बड़े नगर निगम वाले जिलों में नगरीय निकायों का चुनाव दो चरणों में ही होगा। चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण तरीके से पालन कराया जाएगा। जहां मतदान केंद्रों में बिना मास्क के किसी को भी आने की इजाजत नहीं मिलेगी।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करना है। इस दौरान मतदानकर्मियों को भी फेस शील्ड लगाना अनिवार्य रहेगा। साथ ही कोरोना संक्रमण (Corona virus) से बचाव के लिए अन्य चीजें उन्हें चुनाव आयोग द्वारा दी जाएगी। इन सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए है।

आनलाइन दाखिल होगा नामांकन

आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय की चुनाव की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसके तारीख को अंतिम रूप देने के लिए मंथन जारी है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय का चुनाव 1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची के अनुसार कराया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं इन सभी प्रक्रियाओं के संपन्न होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि नामांकन दाखिल आनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसका प्रिंट निर्वाचन अधिकारी के पास में जमा करना अनिवार्य रहेगा।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News