Mahakal Lok : आज PM Modi उज्जैन को देंगे बड़ी सौगात, जानें महाकाल से जुड़ी ये 9 जरुरी बातें

Published on -
mahakal lok

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के हाथों से महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण होने वाला है। ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर रहेंगे। इसके लिए काफी ज्यादा कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं सड़कों की रंगत भी बदल दी गई है। आपको बता दें आज पीएम मोदी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे में तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Diwali 2022 : दिवाली पर करवा रहे हैं घर की पुताई, इन रंगों का रखें ध्यान, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर उज्जैन को संवार दिया गया है। वहीं यह भी बात सामने आई है कि हर साल महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों दर्शन करने के लिए आते हैं उनका आंकड़ा डेढ़ करोड़ है। ऐसे में आप महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद यह आंकड़ा करीब 3 करोड़ के पास पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। आज महाकाल लोक के लोकार्पण के खास अवसर पर हम आपको महाकाल लोक से जुड़ी कुछ 9 जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो चलिए जानते हैं।

महाकाल लोक से जुड़ी 9 जरुरी बातें –

आपको बता दें महाकाल लोग कॉरिडोर देश में सबसे बड़े कॉरीडोर के रूप में निर्मित किया गया है। यह करीब 900 मीटर से लंबा है। यह कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के आसपास फैला हुआ है। मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर विकास परियोजना के तहत पुनर्जीवित किया गया है।

महाकाल लोग कॉरिडोर में दो राज्य से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जो एक है नंदी द्वार और एक है पिनाकी द्वार। यह द्वार कॉरिडोर के शुरुआती बिंदु के थोड़े करीब बनाए गए हैं। यह द्वार मंदिर के प्रवेश तक जाते हैं। वहीं इस बार के बीच का पूरा रास्ता सौंदर्य से भरपूर बनाया गया है।

खास बात यह है कि 108 अलंकृत स्तंभों का एकराजसी स्तंभ नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बनाया गया है। साथ ही भव्य फव्वारे और शिवपुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से ज्यादा विभिन्न क्षेत्रों का नजारा भी महाकाल लोक में देखने को मिलेगा।

Mahakal Lok : करीब सवा महीने में बनाया गया महाकाल गान, 108 कलाकारों के साथ 21 ब्राह्मणों ने दी आवाज

महाकाल लोक के लिए भव्य आयोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। ऐसे में करीब 886 करोड रुपए के लागत से बने महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर में महाकाल लोक के पहले चरण के लिए करीब 316 करोड़ रुपए में विकसित किया गया है।

जैसा कि सभी जानते हैं महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त उज्जैन आते हैं। ऐसे में आज महाकाल लोक के दिन प्रख्यात गायक कैलाश खेर महाकाल गान गाएंगे।

खास बात ये है कि लोकार्पण समारोह में असम, मणिपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के आदिवासी अंचलों के करीब 700 कलाकार प्रधानमंत्री के सामने अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं।

इसके अलावा आज पीएम मोदी का स्वागत भी अलग तरह से किया जाएगा। ऐसे में डमरू, घंटा-घड़ियाल और संगीत में रूद्र घोष किया जाएगा। साथ ही नंदी द्वार पर अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उज्जैन के लोग शामिल होंगे।

पीएम मोदी के सामने झारखंड के ट्राइबल इलाके से आए 12 कलाकार सांस्कृतिक परंपरा भस्मासुर की प्रस्तुति देने वाले हैं। इस दौरान इसमें परमानंद, मछावा, सोनू लोहार, सुखराम, सोनिया, सुमि नमक कलाकार शामिल रहेंगे।

पत्थरों की दीवारों पर बनी नक्काशी में शिव विवाह को अंकित किया गया है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News