भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश का दौर देखा गया है। गांव, शहर हर जगह पानी का जमाव देखा गया। यहां तक की रेलवे ट्रैक भी डूब गए, जिसकी वजह से आवागमन में परेशानी हुई। पश्चिमी मध्य रेल भोपाल मंडल का गुना मक्सी ट्रैक पिछले 4 दिनों से भारी बारिश की वजह से प्रभावित देखा जा रहा है। कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ कुछ के रूट भी बदले गए। इंदौर कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस को तो 30 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन के निरस्त होने की वजह से इंदौर, देवास, राजगढ़, शाजापुर, गुना समेत कई जिलों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है जो अब भोपाल से होकर निकलेंगी।
तेज बारिश के चलते विजयपुर कुंभराज स्टेशन के बीच पार्वती नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे सुधारा जा रहा है। फिलहाल चल रही परेशानियों की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। यात्री यात्रा पर जाने से पहले रेलवे पूछताछ नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति का पता लगा सकते हैं।
Must Read- भारी बारिश से उखड़ी राजधानी भोपाल की सड़कें, नगर निगम की मिट्टी बनी राहगीरों की मुसीबत
निरस्त हुई ट्रेन
कोटा इंदौर कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है इसकी गाड़ी संख्या 22983/22984 है।
आंशिक निरस्त हुई ट्रेन
बीना नागदा एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 19342 है। इसे रुठियाई स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है।
इन गाड़ियों के बदले रूट
26 अगस्त के दिन अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09465 मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।
26 और 28 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19165 मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकलेगी।
इस और 29 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से निकलने वाली अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19167 मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकलेगी।
इसके अलावा उधना, सूरत, दौंड बांद्रा टर्मिनस, रतलाम, ओखा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, मुजफ्फरपुर चंडीगढ़ देहरादून से आने जाने वाली कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किए गए हैं।