कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले सावधान, मंडला पुलिस ने जारी की चेतावनी

मंडला, सुधीर उपाध्याय
कोरोना संक्रमण के बारे में सोशल मिडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध मण्डला पुलिस ने चेतावनी जारी कि है| आमजनता को जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रमाणिक खबरों पर ही विश्वास करने की समझाईस दी गई है|

पुलिस द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मण्डला जिलें में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले प्रकाश में आये हैं जिन्हे देखते हुए कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अथवा अंजाने में सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी भ्रामक तथा असत्य खबरों को शेयर तथा फारवर्ड किया जा रहा है जिससे आमजनता में भय तथा संशय का माहौल उत्पन्न होने की संभावना है । मण्डला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनता में इस प्रकार भ्रामक तथा झूठी जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई है तथा जिला दण्डाधिकारी मण्डला द्वारा भी सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में गलत सूचना का प्रसारण कर आम जनता में भय उत्पन्न करने अथवा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध धारा 144 द.प्र.स. के अतंर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News