नर्मदा नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, 6 को सुरक्षित निकाला

Five-people-drowned-in-narmada-in-mandla

मंडला| मध्य प्रदेश के मंडला में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई, इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई| जबकि इसी नाव में सवार अन्य छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया| मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा है। हादसा जिले के टिकरिया इलाके में हुआ। नाव पलटने की सूचना के बाद से ही क्षेत्र के लोगों की नदी किनारे भारी भीड़ लगी रही और कई घंटों की मशक्कत के बाद पांच लोगों के शव निकाले गए| 

जानकारी के मुताबिक मंडला के टिकरिया से बुधवार रात को एक बरात सिवनी जिले के बखारी गाँव गई थी| सभी लोग नारायणगंज के घोर खेड़ा गांव से सिवनी जिले के बखारी केंद्रई गांव गए हुए थे।.यह सभी ग्रामीण एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे जहां से वे आज सुबह नर्मदा नदी रूट से नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। बीच नदी में ओवरलोडेड नाव अनियंत्रित हो गई और डूब गई। नाव पलटने से लोग डूबने लगे तो दूसरी नाव से जा रहे लोगों ने कूदकर उन्हें बचाया। काफी कोशिशों के बाद छह लोगों को बचा लिया गया। घटना के बाद पुलिस और राहत बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन बाकी लोगों को बचाया नहीं जा सका।


About Author
Avatar

Mp Breaking News