अधिकारियों का पैदल मार्च, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की दी समझाइश

मण्डला| सुधीर उपाध्याय| प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा निर्देशों के पालन में रविवार को राज्य के कई जिलों में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लाकडाउन की घोषणा की गई है । मण्डला जिलें में मण्डला पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से तथा लाकडाउन के दौरान आमजनता द्वारा प्रशासन को दिये गये सहयोग के कारण लाकडाउन की घोषणा से लेकर अनलाक किये जाने तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है । मण्डला पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा मण्डला जिलें में अनलाक के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के सभी आवश्यक प्रयास तथा कार्यवाहियां की जा रही है ।

रविवार को पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने अधिकतम बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों तथा कस्बों में पैदल भ्रमण कर आमजनता, व्यापारियों तथा दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक समझाईस देने तथा जागरुक करने के निर्देश दिये गये ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News