शामगढ, राकेश धनोतिया। मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक दुकान पर ब्रांडेड कंपनी का नकली माल धड़ल्ले से बेचा जा रहा था जिसपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुप्लीकेट सामान जप्त कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी आड़ा बाजार की एक दुकान में नकली माल पर ब्रांडेड कंपनी का कॉपीराइट लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दुकान पर दबिश देकर करीब ढाई लाख का डुप्लीकेट सामान बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें- पिता ने चार बेटियों को सुलाया मौत की नींद, पत्नी की कोरोना से मौत से था सदमें में
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की मंदसौर जिले के शामगढ़ में आडा़बाजार मे स्थित सत्यनारायण भुरालाल वेद के नाम की बर्तन दुकान पर नकली सामान बेचा जा रहा है। मामले पर पुलिस ने चंडीगढ के स्पीड नेटवर्क कम्पनी के डारेक्टर रोमेश दत्त और फील्ड मेनेजर चंदशेखर शर्मा के साथ मिलकर आडा बाजार दुकान पर दबिश दी। जहां दुकानदार द्वारा कम्पनी की बजाय डुप्लीकेट मार्क लगाकर मिक्सर ग्राइंडर और कुकर पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने दुकान से लगभग 250,000 का माल जप्त कर थाने लाया गया। फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।