Mandsaur News : IPL में सट्टा लगाने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
एसपी द्वारा IPL सट्टोरिया एवं जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के तहत सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है।
Mandsaur News : दिल्ली केपीटल V/S सनराईज हैदरबाद के आई.पी.एल. मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 17 हजार 500 रुपये नगदी, एक लेपटॉप, कुल 9 मोबाईल और एक एड्रायड मोबाईल फोन में 35 लाख रुपए का लेन देन का हिसाब व एक रजिस्टर मिला। जिसमें 82 लाख का हिसाब-किताब था, इस तरह कुल 1 करोड 17 लाख रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ पुलिस नें बरामद किया, और अन्य तीन फरार आरोपीयों की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एसपी द्वारा IPL सट्टोरिया एवं जुआरियों की धरपकड़ के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के तहत सट्टोरिया गिरफ्तार किया है।
टीम द्वारा महादेव नगर मस्जिद के पास दबिश देते हुए, एक व्यक्ति को लेपटॉप व मोबाईल से प्रत्येक बाल, विकेट, ओवर रन हारजीत पर दाव लगाकर सट्टा चलाते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में टीम को सफलात मिली हैं। घटना स्थल पर आऱोपी के कब्जे से 17 हजार 500 रुपये नगदी, एक लेपटॉप एच.पी. कंपनी का (कीमती 25 हजार), 9 मोबाईल जो मोबाईल फोन में 35 लाख रुपए का लेन देन का हिसाब व एक 82 लाख के हिसाब किताब वाला रजिस्टर लिखा हुआ बरामद किया गया।
संबंधित खबरें -
मौके पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाने पर अपराध क्रमांक 237/2023 धारा 4 ध्रुत विधान धारा 109 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है, तथा आरोपी द्वारा पुछताछ में अपने साथियों देवेन्द्र उर्फ देव डगवार निवासी नयापुरा रोड़, राकेश मावर निवासी रामटेकरी व अजय पिंगले निवासी मंदसौर के साथ मिलकर आईपीएल का सट्टा संचालन करना बताया, जिन्हें भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
1 गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी –
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी सागर पिता नंदकिशोर डगवार जाति तैली (29) निवासी माली चौक मंदसौर को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस अब फरार आरोपी देवेन्द्र उर्फ देव डगवार निवासी नयापुरा रोड़, राकेश मावर निवासी रामटेकरी और अजय पिंगले निवासी मंदसौर की तलाश में जुट गई है।
जप्तशूदा मश्रूका से नगदी 17500 रुपये, एक लेपटॉप एच.पी. कंपनी का , कुल 09 मोबाईल, जिसमें 6 कीपेड मोबाईल व 3 एड्रायड मोबाईल है, तथा एक एड्रायड मोबाईल फोन में 35 लाख रुपए का लेनदेन का हिसाब व एक रजिस्टर, जिसमें 82 लाख का हिसाब किताब, कुल 1 करोड 17 लाख रुपए का लिखा हुआ बरामद किया गया है।
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्रवाई में निरी, अमित सोनी, निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया (सायबर सेल), प्रआर अर्जुन सिंह, अमित मिश्रा, मुनव्वर शेख, आशीष बैरागी (सायबर सेल), आरक्षक भानुप्रताप सिहं, प्रआऱ मनोहर मसानिया, आऱक्षक जितेन्द्र टांक, मोहित पंवार, मनीष बघेल (सायबर सेल), योगेश साहू, अर्जुन पाटीदार, विशाल सौलंकी का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हे एसपी द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जायेगा।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट