सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन, डेढ़ लाख किसानों को होगा लाभ

Atul Saxena
Published on -

MP News : विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले को एक बड़ी सौगात दी है , सीएम ने आज जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ रुपये  की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर-सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर निर्मित होने वाली सिंचाई परियोजना का गेंती चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने चंबल नदी की पूजा-अर्चना कर चुनरी भी ओढ़ाई।

सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन, डेढ़ लाख किसानों को होगा लाभ

बताया गया है कि मंदसौर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा की इस सिंचाई परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन, डेढ़ लाख किसानों को होगा लाभ

शिलान्यास कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक  राधेश्याम पाटीदार सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन, डेढ़ लाख किसानों को होगा लाभ

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News