मंत्री जी पर आरोप, किसान को जूतों से मारने की दी धमकी, वीडियो वायरल

मंदसौर। मंदसौर के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाया है। मंदसौर के सीतामऊ के नया खेड़ा गांव के रहने वाली सत्यनारायण नामक किसान आरोप है कि उसने एक कृषि भूमि ग्राम ढकनिया में खरीदी थी जिसमें उसका पता गलत हो गया था। लेकिन संशोधन की प्रक्रिया अपनाने के बाद भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिसके कारण वह सभी लाभों से वंचित था। किसान के अनुसार 20 फरवरी को जब उसे पता कि मंत्री सीतामऊ मंडी प्रांगण में आ रहे है तो वह उनसे मिलने गया। लेकिन जब उन्हें आवेदन देने जा रहा था तो सीतामऊ थाना प्रभारी द्वारा न केवल उसे रोका गया बल्कि धमकी भी दी गई कि यहां के माहौल बिगाड़ेगा तो तुझे देख लिया जाएगा।

किसान का कहना है कि कार्यक्रम के बाद जब वो मंत्री से मिलने गया था मंत्री जी ने उससे पूछा कि तू वही है ना जो विधायक के भाषण के दौरान कागज ऊंचा कर रहा था । मेरे द्वारा हां कहने पर मंत्री जी ने कहा कि तू अगर मेरे जिला के शाजापुर मे होता तो तुझे लोग वही इतने जूते मारते कि तू मर जाता। किसान ने अपना आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया है और थाना प्रभारी व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।आवेदन मे यह भी लिखा है कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News