मध्यप्रदेश : मंदसौर के तीर्थयात्रियों से भरी बस हिमाचल प्रदेश में पलटी, 11 घायल 2 गंभीर

MP News, accident

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस हिमाचल प्रदेश में पलट गई। यह सभी यात्री मंदसौर जिले के बताए जा रहे है, जिनकी करीबन संख्या 34 है, बताया जा रहा है कि बस हादसे में 11 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। बस में सवार सभी यात्री हिमाचल के चिंतपूर्णी माता मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा अम्ब उपमंडल के मुबारकपुर के पास हुआ। 

यह भी पढ़ें…. देश में खोले जाएंगे 10 हजार नए Post Office, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा डाकघर का काम

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु मंदसौर के बोरखेड़ी चारण गांव के रहने वाले हैं और सभी एक साथ 18 अगस्त को चिंतपूर्णी माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। मंदिर से दर्शन करने के बाद जब बस वापस लौट रही थी तभी वह सड़क पर पलट गई, हादसे के वक़्त बस में 34 लोग सवार थे। बस पलटते ही चीत्कार मच गया, जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी,  मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अम्ब अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया गया। वही घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में 11 लोग घायल हुए है जिनमे दो की हालत गंभीर है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur