मंदसौर : पुष्पा स्टाइल में अफीम तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार

Published on -

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर पुलिस ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ड्रग्स स्मगलिंग करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पानी के टैंकर में पार्टीशन बनाकर डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था। मामला सीतामऊ थाना इलाके के साताखेड़ी चौकी का है। पुलिस ने तीन क्विंटल डोडाचूरा बरामद हुआ है। इसकी कीमत 4 लाख रु. से ज्यादा है। आरोपी ने पुलिस के सामने माना कि यह आइडिया उसे फिल्म पुष्पा देखकर आया। लेकिन वह पुलिस से बच नहीं पाया। 

यह भी पढ़ें…. भोपाल : छात्र ने दी खुद को ऐसी दर्दनाक मौत, सुनकर हो गए सब हैरान !

गौरतलब है कि मंदसौर में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती है, पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी कि अफीम की स्मगलिंग होती है, शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कयामपुर खंडेरिया‎ काचर रोड पर हनुमान मंदिर के‎ सामने एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर-टैंकर‎ को रोककर तलाशी ली। पहले तो पुलिस को भी इसमें कुछ गड़बड़ नहीं लगा लेकिन अचानक टैंकर‎ में पार्टीशन नजर आया, पुलिस ने जैसे ही इसे खोला तो खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, टैंकर में ऊपर पानी और नीचे पार्टीशन कर  डोडाचूरा रखा था।‎ मामले में पानपुर निवासी‎ मुबारिक खान को‎ गिरफ्तार किया गया। मौके से टैंकर‎ की पायलेटिंग कर रही एक बगैर नंबर की पिकअप भी जब्त की‎ गई, साताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई‎ इरफान उर्फ बबलू के साथ मिलकर डोडाचूरा‎ राजाखेड़ी निवासी रामकरण‎ माली से लेकर आ रहा था। कुंताखेड़ी निवासी दशरथ गुर्जर को इसे देना था। टैंकर के दो हिस्से हैं। एक हिस्से में पानी भरा जाता है। दूसरे हिस्से में डोडाचूरा। दशरथ‎ गुर्जर, इरफान, रामकरण माली फरार हैं।‎

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News