मंदसौर : 15 दिन में स्क्रब टाइफस के 13 मरीज मिलने से हड़कंप

Published on -

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर जिले में पिछले 15 दिनों में जानलेवा स्क्रब टाइफस के 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट मोड पर आ गया है जानकारी के अनुसार इसमें 10 मरीज मंदसौर के, 2 मरीज अन्य जिले व 1 मरीज राजस्थान का है। बताया जा रहा है कि शहर के 10 बड़े निजी अस्पतालों में 150 से अधिक मरीजाें का इलाज हाे रहा है। जानलेवा स्क्रब टाइफस के मरीज सामने आने के बाद इसे लेकर लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें…। आखिर कैसे एक टूटे पुल ने की कांग्रेस की गुटबाजी दूर !

गौरतलब है कि पिस्सू के काटने से स्क्रब टाइफस होता है, यह पिस्सू चूहे पर चिपक कर इंसानों के घरों में पहुंचते हैं। पिस्सुओं के इंसानों को काटते ही उसके लार में मौजूद जीवाणु (रिक्टिशिया सुसुगामुशी) रक्त में फैल जाता है। इसकी वजह से लिवर, दिमाग व फेफड़ों में कई तरह के संक्रमण होने लगते हैं। इसकी पहचान काटने का निशान देखकर की जाती है। काटने के स्थान पर खुजली के साथ ही दाने हो जाते है जो कुछ समय बाद तकलीफ में तब्दील हो जाते है।

वही बताया जा रहा है कि जिले में सामने आए पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री में सामने आया कि मरीज बाहर से लौटे हैं। इनके आसपास के घरों में सर्वे कराया है। हालांकि कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आया। जानकारों की माने तो जिले में किसानों को इस बीमारी से अधिक खतरा है, क्योंकि खेतों व अंचल क्षेत्रों के घराें में चूहों की अधिकता रहती है। ऐसे में इन चूहों पर चिपके पिस्सुओं के संपर्क में किसान आते है और स्क्रब टाइफस का शिकार बन जाते है फिलहाल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य अमला मैदान में जुट गया है लोगों को अलर्ट किया जा रहा है मामूली लक्षण सामने आते ही डाक्टर के पास जाने की सलाह दी जा रही है वही रोग से ग्रस्त होने पर न घबराने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही खेतों से लगे घरों में या मरीज मिले है उन सठनों पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News