प्रतिबन्ध के बाद भी बिक रही तंबाकू, पुलिस ने पकड़ा जखीरा, वैन सहित 3 गिरफ्तार

मंदसौर।तरुण राठौर। जहां लॉक डाउन कर्फ्यू में सरकार ने तंबाकू उत्पादकों पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे हालत में जिले में बड़ी तदाब में तंबाकू उत्पादन का जखीरा मिलना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। ऐसा मामले गुरुवार देर रात जिले में देखने को मिले। पुलिस ने बताया कि पिपलियामंडी क्षेत्र के थौक व्यपारी से बड़ी मात्रा में दो रिटेल व्यपारी पंकज पिता रामचंद महाजन 28 वर्ष निवासी कायमपुर ,पवन पिता कैलाश महाजन 25 वर्ष निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ तंबाकू उत्पादन खरीदकर वैन में ले जा रहे थे कि मन्दसौर नगर के श्रीकोल्ड चौराहे पर पुलिस चैकिंग के दौरान जवानों ने वैन को रोककर तलासी ली तो उसमें से 7 बोरी तंबाकू उत्पादन के निकले ।पूछताछ में बताया कि वह ये माल पिपलियामंडी के व्यपारी से खरीद कर लाए है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए तंबाकू उत्पादन सहित वैन को जब्त कर लिया है।सब इंस्पेक्टर बापू सिंह बामनिया बताया कि सूचना पर रात को होलसेल व्यापार की छूट में एक मारुति वैन से तंबाकू पाउच के कट्टे पकड़े मारुति वैन में बैठे दो लोगों को किया गिरफ्तार जिस दुकानदार से लाए थे माल उसकी गिरफ्तारी बाकी है। जबकि भानपुरा के भसौदामंडी के गांधी कॉलोनी निवासी लालचन्द चावड़ा के घर पर दबिश दी तो वहां से 1 लाख रुपए से अधिक का तंबाकू उत्पादन पकड़ाया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले में कई जगह हो रहा है तंबाकू उत्पादन की बिक्री
नगर सहित जिलेभर में बड़ी मात्रा में तंबाकू उत्पादन प्रतिबन्ध के बाद भी चोरी छिपे बेचा जा रहा है। कई बड़े व्यपारियो ने तो इस गोदामो में बड़ी मात्रा में स्टाक कर रखा है। जो अब छोटे व्यपारियो को डब कीमत पर दे रहे है। जिससे उन्हें डबल मुनाफा हो रहा है । वहीं छोटे व्यपारी इस माल को चोगने भाव में सप्लाय कर रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News