Sun, Dec 28, 2025

सीतामऊ में किसानों की समस्या पर 3 घंटे की बैठक बेनतीजा, नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

Written by:Atul Saxena
Published:
इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों की मांग को अनसुना करना और समस्या का समय पर समाधान न देना क्षेत्र में बड़े असंतोष का कारण बन सकता है।
सीतामऊ में किसानों की समस्या पर 3 घंटे की बैठक बेनतीजा, नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

Mandsaur News:  मंदसौर जिले के सीतामऊ विद्युत वितरण केंद्र में आज बड़ी हलचल देखने को मिली, जब क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करने पहुंचे। किसानों की शिकायत थी कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।

विधायक डंग सुबह से ही कार्यालय में मौजूद थे और किसानों के साथ मिलकर अधिकारियों से समाधान की मांग कर रहे थे। लेकिन तीन घंटे की लंबी बैठक और कई तीखी बहसों के बावजूद, विभागीय अधिकारी किसानों को संतुष्ट करने में असफल रहे।

समस्या लंबे समय से बनी हुई

किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों और विधायक को अवगत करा रहे थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया। इस बार विधायक खुद किसानों के साथ कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया।

किसानों ने किया रोड जाम

अधिकारियों की उदासीनता से नाराज किसानों ने अंततः सीतामऊ-लदूना रोड पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

विधायक की कड़ी नाराजगी

विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो वे भी आंदोलन का समर्थन करेंगे।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों की मांग को अनसुना करना और समस्या का समय पर समाधान न देना क्षेत्र में बड़े असंतोष का कारण बन सकता है।

सांसद सुधीर गुप्ता भी पहुंचे

पूरे मामले की जैसे ही जानकारी सांसद सुधीर गुप्ता को मिली वह भी विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ देने वहां पहुंच गए तथा मौके की स्थिति और अधिकारियों से चर्चा की

स्थिति पर नजर

फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।

कमलेश सारडा की रिपोर्ट