मंदसौर डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर के पीआरओ ट्विटर अकाउंट पर दिया गया एक विज्ञापन बवाल का विषय बन गया है। शराब लाइसेंस के लिए जारी किए गए इस विज्ञापन में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के साथ एक अन्य मंदिर का चित्र है जिसे लेकर बीजेपी विधायक ने घोर आपत्ति की है।
इसके लिये एमपी ऑनलाईन पोर्टल के यू.आर.एल. httpt//excise.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आकस्मिक लायसेंस 03 श्रेणियों में जारी किया जाता है। RM : https://t.co/0Rc1YC3uS0 pic.twitter.com/k6U7L9OtnK
— PRO JS Mandsaur (@PROJSMandsaur) December 29, 2021
पीआरओ जनसंपर्क मंदसौर के ट्वीटर अकाउंट पर दिए गए विज्ञापन में आकस्मिक लाइसेंस तीन श्रेणियों में जारी करने के बारे में कहा गया है। इसके विस्तृत विवरण में बताया गया है कि यह लाइसेंस आबकारी विभाग द्वारा शादी विवाह, समारोह और पार्टी जैसे अवसरों पर मेहमानों को शराब उपलब्ध कराने के लिए तीन दिन के लिए आकस्मिक लाइसेंस जारी किया जाता है। विभाग द्वारा इसके आवेदन को ऑनलाइन किया गया है। नीचे जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर का चित्र है जिसमें भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर और धर्मराजेश्वर के मंदिर को दिखाया गया है। बीजेपी के मुखर विधायक यशपाल सिसोदिया ने ट्वीट करके इसकी आलोचना की है और उन्होंने लिखा है कि शराब की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जनसंपर्क विभाग के द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर और धर्मराजेश्वर के प्रचार प्रसार हेतु डिजाइन किए गए चित्रों के साथ जानकारी देना कदापि उचित नहीं होकर आपत्तिजनक है। संबंधित अधिकारी इसे संज्ञान में लें।विधायक जी की आपत्ति पर क्या कार्रवाई होती है, यह तो देखने वाली बात है लेकिन यह बात पर है कि यदि यह विज्ञापन नहीं हटा तो बवाल मचना तय है।
शराब की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर जनसंपर्क विभाग के द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर और धर्मराजेशवर के प्रचार-प्रसार हेतु डिजाइन किए गए चित्रों के साथ जानकारी देना कदापि उचित नहीं होकर आपत्तिजनक है, संबंधित अधिकारिगण संज्ञान में ले। https://t.co/pxIqEOtOxP
— Yashpal Sisodiya, Ex MLA Mandsaur मोदी का परिवार (@ypssisodiya) December 29, 2021