जब मतदान केंद्र में पहुंच गई ‘नागिन’, मची अफरा-तफरी, देखिये वीडियो

nagin-in-poling-booth-in-mandsaur-see-video-

मंदसौर।  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान समाप्त हो गया है| पिछले साल के मुकाबले इस बार तीन प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है| सुबह से शाम तक चली वोटिंग के लिए मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| इस बीच कई घटनाएं भी सामने आई| कहीं, ईवीएम खराबी, तो कहीं झड़प, तो कहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर चला| वहीं मंदसौर में एक अजीब घटना हो गई| यहाँ उस वक्त हंगामा हो गया जब मतदान केंद्र में एक नागिन निकल आई| इससे हंगामा मच गया, और अफरा तफरी के बीच लोग मतदान केंद्र से बाहर निकल गए| 

दरअसल, मामला मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरनिया गौड मतदान केंद्र का है| जहां मतदान चल रहा तभी अचानक कर्मचारियों और बूथ पर मौजूद मतदाताओं की नजर करीब 12 फीट लंबी नागिन पर पड़ी। नागिन की बात सुनते ही अफरा तफरी मच गई और मतदान कर्मचारी और मतदाता घबराकर केंद्र के बाहर भाग खड़े हुए। इसके बाद नागिन को बाहर निकालने की कवायद की गई| वहीं नागिन भी ईवीएम के नीचे से  होते हुए मतदान केंद्र के एक कोने में जा बैठी।  लाठी की मदद से नागिन को मतदान केंद्र के बाहर निकाला गया। इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल रहा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News