लोकायुक्त का शिकंजा, पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया

patwari-caught-during-taken-five-thousand-bribe-in-mandsaur-by-ujjain-lokayukt

मंदसौर|  मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है| जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है| 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए गरोठ तहसील में पदस्थ पटवारी कमलेश खराड़िया को 5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| ढाकनी गांव के किसान  बगदिराम से पटवारी ने जमीन नामांतरण को लेकर 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी| किसान ने इसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त से की थी| जिसके बाद प्लान तैयार किया गया ओर शुक्रवार को पांच हजार की राशि लेकर किसान बगदिराम को पटवारी कमलेश खराड़िया के पास भेजा गया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News