कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मी ने गया गाना, वीडियो वायरल

मंदसौर। तरुण राठौर| वैश्विक महामारी करोना संक्रमण में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कराने व आम जनता की सेवा में लगी मंदसौर पुलिस इस महामारी के दौर में आम जनता के स्वास्थ को लेकर काफी सजग है । इसके लिए वे दिन रात सड़को पर टिके हुए। हमारी नगर की जनता इस खतरना वायरस की चपेट में आ जाए। इसके लिए वह नित्य नए तरीके आजमा रही है। उनके इस काम में नगर की जनता भी उनका खूब साथ दे रही है। इसी दौरान नगर के एक पुलिस कर्मी ने कोरोना वायरस से बचने की जनता अपील करते हुए गाना गाया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह सहनाई लेकर गा रहे है।

पुलिस कर्मी लोगो से कह रहे है कि इस माहमारी के इस दौर मे हाथ नही मिला ना वरना ये वायरस आपको भी लग जना है। इसी लिए आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आपको बचाना। इसी बीच वह मधुर ध्वनि देने के लिए सहनाई भी बजा रहे है। जिसकी धुन से ये गीत बहुत मधुर हो गया है। ये गीत गाने वाले पुलिस कर्मी का नाम जमनालाल गंधर्व है वे मंदसौर पुलिस लाइन थाने में पदस्थ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News