पुलिस से भिड़ गए कांग्रेस नेता! बोले-यहां नहीं चलेगी ऐसी रंगदारी

मंदसौर| कांग्रेस नेताओं के पुलिसकर्मियों से विवाद का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में है| प्रदेश के मंदसौर में स्कूली ऑटो पर कार्रवाई के दौरान शहर कांग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर और यातायात प्रभारी धनजंय शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई और नेताजी ने यातायात प्रभारी का रजिस्टर छीन लिया। कार्रवाई का विरोध करते हुए तोमर ने यातायात प्रभारी से कहा कि रंगदारी यहां नहीं चलेगी, वहीं यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा बोलते हुए नजर आए चालान तो बनेगा और गाड़ी भी कोर्ट से ही छुटेगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों भी वायरल हुआ है।

दरअसल, यह पूरा मामला शनिवार का है जब बीपीएल चौराहा पर वाहनों की चेकिंग करते हुए पुलिस ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक मैजिक वाहन को रोका, और अधिक संख्या में बच्चों को बैठें पर ऑटो को पुलिस यातायात थाने ले गई। तभी शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर यातायात थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा कर दिया| यातायात प्रभारी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News