भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में तीन साल बाद यानी 2021 में अब जाकर डिपो का काम शुरू किया जा रहा है। यह देरी टेंडर प्रक्रिया में हुई लेटलतीफी और कोरोना संक्रमण काल के कारण हुई। इस कारण मेट्रो प्रोजेक्ट काफी पिछड़ गया। हालांकि, अब काम में तेजी लाई जा रही है। इसके लिए मृदा परीक्षण के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। डिपो की तकनीकी बिड फाइनल होने के बाद राइट्स कंपनी के जरिए डिपो बनाने का काम करवाया जा रहा है। मेट्रो के डिपो में कोच मेंटेनेंस और इन्हें रखने का काम किया जाएगा। आपको बता दें भोपाल में मेट्रो का काम वर्ष 2018 में शुरू हो गया था, लेकिन देरी से मिले टेंडर और कोरोनाकाल के चलते इस प्रोजेक्ट पर अब जाकर काम शुरु किया जा रहा है।
‘चुरा के दिल मेरा 2.0’ शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Video
दो हजार करोड़ रुपये बढ़ सकती है लागत
बताया जा रहा है कि 2025 के बाद यदि प्रोजेक्ट पूरा हुआ तो इसकी लागत बढ़ सकती है। मेट्रो के काम को लेकर अब तक एकमुश्त राशि जारी नहीं की गई है। जमीन अधिग्रहण से जुड़े कुछ मामले कोर्ट में लंबित हैं। ये पूरा होने के बाद ही मेट्रो का काम पूरा हो सकता है। वहीं, कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार आर्थिक तंगी में आ गई थी। देरी होने के कारण प्रोजेक्ट की लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये बढ़ सकती है।
लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अंदाज, हजारों लाइक्स मिले