Indore Metro Train : इंदौर में मेट्रो का काम जोरों शोरों से किया जा रहा है। क्योंकि किसी भी हाल में मेट्रो का ट्रायल अगस्त में शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त महीने में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। ऐसे में आने वाले 6 महीनों के अंदर इंदौर की सड़कों पर मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार के दिन मेट्रो रेल की प्रगति को लेकर एक बैठक के साथ निरीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कई अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी को मेट्रो की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। वही मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रबंध संचालक मनीष सिंह और सांसद शंकर लालवानी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेट्रो रेल से जुड़े अधिकारियों ने उन्हें सभी जानकारियां देते हुए तैयारियों को लेकर अवगत करवाया।
Metro Train को लेकर बोले सांसद शंकर लालवानी –
जिसके बाद बैठक में सांसद शंकर लालवानी द्वारा बताया गया कि सीएम की मंशा के मुताबिक सितंबर 2023 तक मेट्रो रन की स्थिति में आ जाएगी। इसका काम काफी तेजी से चल रहा है। भारतीय प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर सम्मिट को देखते हुए भी इसके काम में तेजी लाई गई। इतना ही नहीं इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर बनाए जा रहे सबसे बड़े स्टेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
क्योंकि सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का सबसे बड़ा स्टेशन बनाया जा रहा है। जिसमें तीन पटरिया एक साथ रहेंगी और वहीं से ट्रेन का संचालन होगा और वहीं पर आकर ट्रेन डिपो में जाएगी। ऐसे में जब इसका ट्रायल रन किया जाएगा तो सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर तक किया जाएगा।
सिर्फ 40 फीसदी काम बाकि –
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि मेट्रो का साथ 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब से 40 फिरते काम बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा और अगस्त के महीने से मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। 40 सीसी में सिर्फ पटरियां, कोच आने सहित अन्य काम होना बाकी है। जिनकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन सभी पर प्रबंध संचालक इस कार्य प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।