इंदौर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लेंगे सलामी, स्कूलों के बच्चे देंगे रंगारंग प्रस्तुति

75th Republic Day: आज देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे।

भावना चौबे
Published on -
republic day

75th Republic Day: आज भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर देशभर में जश्न मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 26 जनवरी यानी आज मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे।

सोलह दल रहेंगे परेड में शामिल

समारोह सुबह 9 बजे से शुरू होगा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, सलामी और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जाएगा। इसके बाद परेड शुरू होगी। आपको बता दें, परेड में 16 दल शामिल होंगे। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आईपीएस करणदीप सिंह करेंगे। वहीं, उनका अनुकरण टूआइसी सूबेदार गजेंद्र निगवाल करेंगे। इसके अलावा परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रुप, शौर्य दल तथा सृजन दल आदि प्लाटून शामिल होंगे। इसके साथ ही बैंड भी परेड में शामिल रहेगा। कार्यक्रम में परेड के साथ ही 12 विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली जाएगी।

परेड का कार्यक्रम

9:00 बजे ध्वजारोहण
9:15 बजे राष्ट्रगान
9:20 बजे मुख्यमंत्री का संदेश वाचन
9:30 से 9:50 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
9:50 से 10:30 बजे तक झांकियां
इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।

किन-तीन स्कूल के बच्चे देंगे प्रस्तुति

इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह में इन तीन स्कूल के बच्चें प्रस्तुतियां देंगी।

1. सम्मति स्कूल के बच्चे शास्त्रीय नृत्य पर आधारित शानदार प्रस्तुति देंगे।
2. शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं तिरंगे को फहराएंगी और भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब मनाए विषय पर प्रस्तुति देंगी।
3. शासकीय राजेंद्र नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे विभिन्न लोक नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News