Indore : दूषित खाना खाकर बीमार हुई सेज यूनिवर्सिटी की 15 से ज्यादा छात्राएं, वीडियो वायरल

Published on -
Indore

Indore : इंदौर के राऊ स्थित सेज यूनिवर्सिटी से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई छात्राएं अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं। दरअसल, छात्राओं को दूषित खाना देने की वजह से करीब 15 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत ख़राब हो गई। छात्राओं द्वारा बताया गया कि वह बीती रात हॉस्टल के मेस में खाना खाने गई थी।

Indore : खतरे से बाहर छात्राएं


खाना खाने के बाद करीब 15 से ज्यादा छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। कुछ को उल्टी, दस्त और कमजोरी हुई तो कुछ को तेज बुखार आ गया। कुछ को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर सेज यूनिवर्सिटी पहुंची और सेंपल ले लिए। सेंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। अभी सभी छात्राएं खतरे से बाहर है। कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है तो कुछ अभी अस्पताल में ही है।

जानकारी के मुताबिक, छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत हॉस्टल प्रबंधन से की थी। हॉस्टल प्रबंधन द्वारा इस मामले को लेकर कहा गया है कि कुछ छात्राओं ने होटल से खाना मंगवाया। होटल का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुई है। हॉस्टल में कुल 200 से ज्यादा छात्राएं मौजूद है। सभी रोज मेस में खाना खाती हैं। अगर मेस का खाना ख़राब होता तो सभी को दिक्कत होती लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हालांकि दूषित खाना खाने के बाद सभी छात्राएं ठीक है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News