Mon, Dec 29, 2025

Indore : दूषित खाना खाकर बीमार हुई सेज यूनिवर्सिटी की 15 से ज्यादा छात्राएं, वीडियो वायरल

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Indore : दूषित खाना खाकर बीमार हुई सेज यूनिवर्सिटी की 15 से ज्यादा छात्राएं, वीडियो वायरल

Indore : इंदौर के राऊ स्थित सेज यूनिवर्सिटी से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई छात्राएं अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं। दरअसल, छात्राओं को दूषित खाना देने की वजह से करीब 15 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत ख़राब हो गई। छात्राओं द्वारा बताया गया कि वह बीती रात हॉस्टल के मेस में खाना खाने गई थी।

Indore : खतरे से बाहर छात्राएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hey_indori™🖤 (@hey__indori)


खाना खाने के बाद करीब 15 से ज्यादा छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। कुछ को उल्टी, दस्त और कमजोरी हुई तो कुछ को तेज बुखार आ गया। कुछ को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर सेज यूनिवर्सिटी पहुंची और सेंपल ले लिए। सेंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। अभी सभी छात्राएं खतरे से बाहर है। कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है तो कुछ अभी अस्पताल में ही है।

जानकारी के मुताबिक, छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत हॉस्टल प्रबंधन से की थी। हॉस्टल प्रबंधन द्वारा इस मामले को लेकर कहा गया है कि कुछ छात्राओं ने होटल से खाना मंगवाया। होटल का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुई है। हॉस्टल में कुल 200 से ज्यादा छात्राएं मौजूद है। सभी रोज मेस में खाना खाती हैं। अगर मेस का खाना ख़राब होता तो सभी को दिक्कत होती लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हालांकि दूषित खाना खाने के बाद सभी छात्राएं ठीक है।