Wed, Dec 24, 2025

‘अभी’ निकला असलम, कोचिंग की छात्राओं के बनाए अश्लील वीडियो, करता था गंदी हरकतें, मामला आया सामने

Written by:Ronak Namdev
Published:
मुरैना शहर से लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग संचालक पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, वह अपना नाम बदलकर अश्लील वीडियो बनाकर छात्रों को ब्लैकमेल करता था।
‘अभी’ निकला असलम, कोचिंग की छात्राओं के बनाए अश्लील वीडियो, करता था गंदी हरकतें, मामला आया सामने

मुरैना के जीवाजी गंज क्षेत्र में ‘अभी इंसानियत’ नाम की एक कोचिंग सेंटर में असलम खान हिंदू नाम बताकर छात्रों को बहलाता और फंसाता था। इस कोचिंग सेंटर के संचालक को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह अपना नाम ‘अभी’ बताता था। कोचिंग सेंटर में लगे हिडन कैमरे से उसकी अश्लील हरकतें रिकॉर्ड होती थीं, जिनके जरिए वह छात्रों को ब्लैकमेल करता था।

जानकारी में सामने आया है कि असलम खान पिछले ढाई साल से कंप्यूटर कोचिंग क्लास चला रहा था। इस कोचिंग क्लास में वह छात्रों को अकेले कमरे में बुलाता था और उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था। जब छात्राएं इसका विरोध करती थीं या किसी को बताने की बात करती थीं, तो वह उन्हें रिकॉर्ड किए गए वीडियो दिखाकर धमकाता था।

अपनी पहचान मकान मालिक से भी छिपाई

वहीं, जब इस घिनौनी करतूत की जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली, तो प्रभारी देवेंद्र मगडल ने फौरन मौके पर पहुंचकर असलम खान को पकड़ा और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, जानकारी में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने अपनी पहचान मकान मालिक से भी छिपाई थी। उसने खुद को हिंदू बताया था। जिस मकान में वह कोचिंग चला रहा था, उसे भी आरोपी का असली नाम नहीं पता था। इतना ही नहीं, उसने अपनी कोचिंग के अंदर भगवान शंकर की तस्वीर भी लगा रखी थी ताकि लोगों को लगे कि वह हिंदू है। हालांकि अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

दरअसल, पुलिस को आरोपी असलम खान के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। पुलिस इन वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो में वह एक छात्रा के साथ लाइब्रेरी में अश्लील हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है। सीएसपी दीपाली चंदोरिया के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में इस मामले की जानकारी दी गई थी। जांच में पाया गया कि गंज एरिया के एक कोचिंग सेंटर में हिडन कैमरे लगे हुए थे, जहां छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की जाती थीं। हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने संचालक को पकड़ लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।