मुरैना शराब कांड : 11 की मौत के बाद बवाल, TI सस्पेंड, परिजनों का हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल

मुरैना

मुरैना, संजय दीक्षित। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 11 लोगों की मौत के बाद बवाल मच गया है। परिजनों ने जौरा रोड़ पर शव रख चक्काजाम कर दिया है।परिजनों ने माँग की है कि घर के सदस्य को सरकारी नौकरी (Government Job) और आर्थिक सहायता दी जाएगा। वही वे कलेक्टर (Morena Collector) को बुलाने की मांग पर भी अड़ गए है। मौके पर भारी पुलिस बल (Morena Police) तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े… Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार, यह जिले के दो अलग अलग गांवों का मामला है। सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगो की मौत हुई है। वही 7 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है, इसमें 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।सूचना मिलते ही पुलिस (Morena Police) मौके पर पहुंची और बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)