32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, लोगों को जागरूक करने निकला रथ,बाइक रैली

मुरैना, संजय दीक्षित। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाये जाने वाले 32वे सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) की सोमवार को शुरुआत हुई। सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के शुभारंभ मौके पर तैयार  रथ और बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली का नेतृत्व यातायात थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही थी। यातायात रैली में हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने की शहरवासियों से अपील की गयी हैं। रैली के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, आरटीओ श्रीमती रचना परिहार ने यातायात थाना प्रभारी के पीछे बन रही नई बिल्डिंग का भी अवलोकन किया। यातायात थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह और सूबेदार रोहित सिंह ने सभी ऑटो चालकों को यातायात संंबंधी नियमों का पालन करने की समझाइश दी। वहीं ऑटो में नियमों से संबंधित फ्लेक्स भी लगाए गए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....