इस जिले में बेकाबू हुआ कोरोना, छह दिनों में मिले 250 से अधिक पॉजिटिव

मुरैना। संजय दीक्षित| ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। खासकर मुरैना जिले (Muraina District) इस समय दहशत से गुजर रहा है| यह दहशत है कोरोना वायरस (Corona Virus) की| यहां पिछले पांच दिनों के ही आंकड़े देखें तो भयावह स्थिति नजर आती है| मंगलवार को 73 मरीज एक ही दिन में सामने आए। एक ही दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले 25 जून से लेकर 30 जून की बात करें तो 254 मरीज सामने आ चुके हैं।

जिले में औसतन करीब 51 मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। आगे भी ऐसे ही हालात रहे तो स्थिति बेकाबू हो सकती है| मुरैना के हालात से राजधानी भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है| मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमितों पर चिंता व्यक्ति करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं| जल्द ही कोरोना नियन्त्र नहीं हुआ तो आने वाले समय में मुरैना में प्रशासनिक सर्जरी भी देखने को मिल सकती है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News