मुरैना में फिर कोरोना ब्लास्ट, 24 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 190 पार

मुरैना| संजय दीक्षित| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है| रविवार को आई 300 सैंपल की रिपोर्ट में से 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इन्हे मिलाकर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 191 के पार हो चुकी हैं। इससे पहले शनिवार को 46 नए पॉजिटिव मिले थे|

जिले में कोरोना का कहर जारी है, वहीं कोरोना संक्रमण के मरीजों की व्यवस्था के नाम पर आये करोड़ों के बजट और सभी के सहयोग से दी गयी राशि को भी अस्पताल प्रबंधन के बड़े अधिकारी डकार गए। पीड़ित मरीजों का जीवन अव्यवस्था के कारण खतरे में पडता जा रहा है । प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मोन है‌। कोरोना का संक्रमण दो सैकडा की संख्या पर पहुंच रहा है। रविवार को हुए हंगामे को देखते हुए सीएमएचओ, सीएस और आरएमओ की बोलती बंद हो गयी। जिला अस्पताल में हंगामे का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिला अस्पताल में सीएमएचओ, सीएस और आरएमओ की मनमानी से भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News