मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना में बागचीनी थाना क्षेत्र के अरेहला गांव के पास डायल 100 एफआरवी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद एफआरवी 100 डायल में बैठे पुलिसकर्मी और पायलट ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद एफआरबी जौरा और मुरैना की एफआरवी भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई ।
जानकारी के अनुसार बागचीनी एफआरवी को इवेंट मिला कि पलपुरा में सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। इवेंट मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर एफआरवी हंड्रेड डायल जा रही थी कि तभी रास्ते मे अचानक शॉर्ट सर्किट या अन्य वजह से अरेहला गांव के पास हंड्रेड डायल में आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी के गाड़ी का करीब आधे से ज्यादा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूत्रों के अनुसार बागचीनी एफआरवी करीब 3 माह से खराब पडी थी जिसका मेन्टेनेंस करने के बाद गाड़ी को बागचीनी पॉइंट पर भेज दिया था।तभी झगड़े की सूचना मिलने के बाद एफआरवी को पॉइंट पर रवाना किया गया तो रास्ते मे अचानक आग लग गई । गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी और पॉयलेट बाल बाल बच गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाया गया। ये अब जाँच के बाद पता चल पाएगा कि किन कारणों से गाड़ी में आग लगी है।