मुरैना, संजय दीक्षित। भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही मगर मुरैना क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य और ना ही सड़क का निर्माण कराया गया। कांग्रेस सरकार के जाते ही विकास का काम शुरू हो गया है। भाजपा के पिछले कार्यकाल में विकास की कोई कसर बाकी नहीं रखी और आने वाले समय में भी बाकी नहीं रहेगी। मंत्री तोमर ने कहा कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होने जा रहा है। जिसमें आपको अपना अमूल्य मत देकर सरकार के हाथ मजबूत करने है। भाजपा सरकार ने विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मुरैना में फ्लाईओवर ,नालों का निर्माण और सीवर का निर्माण और अभी हाल ही में भारत सरकार ने प्रत्येक गांव में सड़क और नलजल जैसी योजना शुरू की हैं। चंबल के लिए सबसे बड़ा विकास अटल प्रोग्रेस वे होगा, जिसमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा और कोटा ,राजस्थान, श्योपुर, भिंड ,मुरैना के साथ इटावा और लखनऊ से हमारा अंचल को जोड़ा जाएगा । विकास के लिए हम कभी पीछे नहीं रहे ना रहेंगे लेकिन आपको अपना सहयोग भी देना होगा । जिससे हम विकास की प्रक्रिया को निरंतर आगे बढ़ाते रहें। सुमावली में एदल सिंह कंसाना, मुरैना में रघुराज कंसाना, दिमनी में गिर्राज डंडोतिया और अम्बाह में कमलेश जाटव को विजयी बनाना है।ये जीतेंगे तो भाजपा सरकार मजबूत होगी। इस अवसर पर उन्होंने हाथ खड़ा करा कर लोगों से समर्थन भी मांगा।चुनाव के आगाज के साथ धर्मयुद्ध भी शुरू हो चुका है।इस युद्ध मे सैनिक ही युद्ध लड़ते हैं और सबका एक ही उद्देश्य होता है सिर्फ जीत।भाजपा एक विचार धारा वाली पार्टी हैं यहां कार्यकर्ता ही सर्वपरि हैं और हम सब का एक ही लक्ष्य हैं केवल कमल को जीतना हैं।