मुरैना, संजय दीक्षित। दोहरे हत्याकांड के आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाने वाले आरोपी के घर पर ख़िरकारी गांव में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध घर को तोड़कर जमीन को मुक्त कराया है, बता दें कि आरोपी 5 फरवरी 2021 में ग्राम ख़िरकारी में पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें… राजनीतिक मामलों के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, कमलनाथ बनाए गए अध्यक्ष
इस घटना में आम लोगों ने नाराज होकर मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए चक्का जाम भी किया गया था ।जिसके बाद मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय में मामला पेश किया गया और न्यायालय ने सुनवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को 1 साल में ही दौहरे मृत्युदंड की सजा से दंडित किया था। जिसके बाद मुरैना पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को लेते हुए आरोपी के घर को जेसीबी मशीन से तुड़वाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया,थाना प्रभारी के के सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास, थाना टेंटरा, रामपुर व राजस्व विभाग की टीम की सराहनीय भूमिका रही।