पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना की जमानत खारिज, भेजा जेल, जानें पूरा मामला

Morena News : लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा के प्रत्याशी एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना एक मामले में बुधवार को मुरैना के लोअर कोर्ट में पेश हुए थे लेकिन करतार सिंह भड़ाना पर 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर मंदिर पर सभा करने पर मामला दर्ज किया गया था। भड़ाना लोकसभा चुनाव में मुरैना से बसपा के प्रत्याशी थे। जिस पर उसकी गिरफ्तारी पर वारंट जारी किया गया था। बुधवार को लोअर कोर्ट ने इस मामले में उनकी जमानत को खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक 2019 में लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने चुनावी रैलियों के दौरान नूराबाद क्षेत्र के करह आश्रम पर चुनाव सभा को संबोधित किया। जबकि इस सभा के लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से किसी तरह की परमिशन नहीं थी। वहीं आचार संहिता संहिता का उल्लंघन कर धार्मिक स्थान पर चुनावी सभा की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”