मुरैना पुलिस की छापामार कार्रवाई, सिंथेटिक दूध बनाने वाला केमिकल भारी मात्रा में जब्त

मुरैना, संजय दीक्षित। मप्र (MP) में मिलावट को लेकर भले ही बीते दिनों मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जगह-जगह कार्रवाई हुई हो, लेकिन समय के साथ-साथ माहौल बदला और एक बार फिर नकली दूध के कारोबारियों ने अपनी जड़ें मजबूत कर ली है। इसी का एक जीता जागता उदाहरण चंबल (Chambal) के मुरैना (morena) जिले में देखने को मिला। जहां एक कारोबारी के द्वारा बिना खौफ के नकली दूध बनाने का जखीरा भारी मात्रा में रखा हुआ था। सूचना मिलते के बाद सिटी कोतवाली टीआई ,खाद्य विभाग की टीम और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें…राजगढ़ पुलिस ने लाखों की शराब और मशरूका पकड़ा, एक नाबालिग सहित 5 आरोपी भी गिरफ्तार

दरअसल मिलावट माफिया पर कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई देखने को मिली थी। मुरैना जिले में नकली दूध के कारोबारी पर यह बड़ी कार्रवाई की हैं। जिसमे सिंथेटिक दूध से बनाने के लिए भारी संख्या में केमिकल के ड्रम और प्लास्टिक की कैन बरामद की गई हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur