रेत माफिया का गुंडाराज, वन विभाग की टीम पर खुलेआम फायरिंग, देखिये सीसीटीवी वीडियो

मुरैना, संजय दीक्षित। एक तरफ पूरा देश प्रदेश कोरोना की मार से परेशान है, वहीं रेत माफियाओं के हौंसले अब भी इतने बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े फायरिंग करने से भी नही चूक रहे। ऐसा ही मामला मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरटीओ बैरियर के पास देखने को मिला जिसमें वन विभाग की टीम ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने सामने से फायरिंग कर दी। इसके बाद वो डंपर में टक्कर मारते हुए रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए।

भोपाल- रेलवे ने बनाए 20 आइसोलेशन कोच, 25 अप्रैल उपलब्ध होंगे 320 बेड


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।