राशन वितरण के दौरान ग्राहकों को बंदूक के दम पर धमकाते नजर आया कंट्रोल का उपसंचालक , विडियो हुआ वायरल

Manisha Kumari Pandey
Updated on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा ।  वर्तमान में मुरैना जिले की हालत बद से बदतर हो गई है,  गुंडागर्दी ने अपने पांव इतने पसार लिए हैं कि प्रशासन भी इसे रोक पाने में असमर्थ साबित हो रहा है।  शहर की बात की जाए तो शहर में तो हालात अब भी अभी प्रशासन के काबू में है , लेकिन गाँव कि हालत काफी बुरी हो चुकी है ।  यहां  दबंगों  की  मनमानी चलती नजर आ रही है।

यह भी पढ़े … सुरक्षा गार्ड को लुटेरों ने मारी गोली, कंपनी ने छोड़ा साथ, परिवार के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं

आज  एक मामला सामने आया , जिसमें गरीब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर उपसंचालक द्वारा राशन ना देकर ,  बंदूक की नोक पर धमकाते हुए नजर आए।  यह मामला नजौरा जनपद के ग्राम पंचायत सेथरी का  है , जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उप दुकान संचालक का वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर संचालक बंदूक की नोक पर धमकाते हुए नजर आ रहा है । सेथरी ग्राम पंचायत में कंट्रोल संचालक के द्वारा उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है और  उनके राशनकार्ड  को भी संचालक के द्वारा फेंक दिया गया है।

इस घटना से जुड़ा विडियो खूब  वायरल हो रहा है,  जहां  प्रदेश के मुखिया गरीबों को फ्री राशन देने की बात कह रहे हैं , वही मुरैना जिले में कंट्रोल संचालक की दबंग एक बार फिर सुर्खियों में आई है।  कंट्रोल संचालक आम उपभोक्ताओं को राशन ना देते हुए बंदूक की नोक से धमकाते हुए नजर आ रहा है । यह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News