MP: यहां सालों बाद BJP-कांग्रेस के दिग्गज नेता फिर आमने-सामने, BSP भी कड़ी टक्कर को तैयार

know-about-the-morena-lok-sabha-seat-constituency-lok-sabha-elections

मुरैना। इस बार एमपी की मुरैना लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक है। इसकी वजह वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा की जगह मैदान में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उतारा जाना है। उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत से है। यह दूसरा मौका है जब 2009 के बाद दोनों एक बार फिर आमने -सामने हैं। वही जीतना भी दोनों के लिए चुनौती है, बीजेपी को गढ़ बचाना है तो कांग्रेस को अपनी पैठ जमाना है। वही तीसरे प्रत्याशी बसपा के करतार सिंह भडाना (गुर्जर) हैं, जो कही ना कही एट्रोसिटी एक्ट के विरोध के बाद कांग्रेस-बीजेपी के वोटर्स को प्रभावित कर सकते  है। इस वजह से दिलचस्पी और भी बढ़ गई है और मुकाबला रोमांचक हो गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगा मध्य प्रदेश का मुरैना संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। यहां अबतक 13  चुनाव हो चुके हैं। जिसमें से सात बार भाजपा, दो बार कांग्रेस, एक-एक बार जनसंघ, भारतीय लोकदल तो एक बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। बीते 23 सालों से यहां भाजपा का ही कब्जा है। इस बार कांग्रेस ने जहां दिग्गज नेता सिंधिया समर्थक रामनिवास रावत पर दांव लगाया है, वही बीजेपी ने वर्तमान सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा का टिकट काट ग्वालियर सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है। 2009 के परिसीमन के बाद मुरैना सीट से सामान्य वर्ग की जीत हुई तब से बीजेपी हर बार भारी प्रत्याशी को मैदान में उतार रही है। वही बसपा से हरियाणा के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना मैदान में है। भले ही यह गढ़ सालों से बीजेपी का रहा हो लेकिन बसपा का भी यह खासा प्रभाव है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News