लखपति निकला रोजगार सहायक, लोकायुक्त के छापे में जेसीबी, ट्रैक्टर सहित कई अन्य वाहन, बैंक एफडी, जेवरात भी मिले

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को छापे में लाखों रुपये की संपत्तियां, मकान, सोने चांदी के जेवर, लग्जरी कार, भारी वाहन सहित बैंक एफडी, विदेश यात्राओं के दस्तावेज आदि मिले हैं

Atul Saxena
Published on -

Lokayukta Action : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद से प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन जारी हैं, लोकायुक्त पुलिस अलर्ट मोड पर है और शिकायत पर तत्काल एक्शन ले रही है, इसी क्रम में आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना में एक रोजगार सहायक के घर पर छापा मारा है जहाँ उसे लाखों रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है।

ग्वालियर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले की ग्राम पंचायत कहरपुर जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन विनोद धाकड़ और अन्य की तरफ से प्राप्त हुआ था जिसमें अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की शिकायत थी।

MP

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त का एक्शन 

शिकायत की जाँच लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने अपने स्तर पर की और शिकायती आवेदन में बताये गए तथ्यों को सही पाए जाने पर आज छापा मारने की प्लानिंग की, ग्वालियर की टीम आज सुबह पहाड़गढ़ पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की, खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

विदेश यात्रा के दस्तावेज, लग्जरी कार, भारी वाहन मिले   

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को छापे में लाखों रुपये की संपत्तियां, मकान, सोने चांदी के जेवर, लग्जरी कार, भारी वाहन सहित बैंक एफडी, विदेश यात्राओं के दस्तावेज आदि मिले हैं लोकायुक्त ने इन सब को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है।

छापे में मिली ये संपत्तियां 

  • जेसीबी वाहन कीमती 2,84,6047 रुपये
  • बोलेरो वाहन  कीमती 4,00,000 रुपये
  • एक स्वराज ट्रैक्टर कीमती 783802 रुपए
  • स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कीमती 56384 रुपए
  • बीमा पॉलिसी 166140 रुपए
  • ग्राम मनोहर पूरा स्थित मकान जिनका मूल्य कुल 6957671 रुपए
  • एक भवन कैलारस कीमती 11 लाख रुपए
  • आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को छापे की कार्रवाई के दौरान अनावेदक के ग्राम मनोहर पूरा स्थित घर से एक देसी पिस्टल एवं जिंदा पांच राउंड के बरामद हुए जिसके लिए थाना पहाड़गढ़ में आर्म्स एक्ट के मामला पंजीबद्ध कराया गया है
  • सोने के आभूषण 249.21 ग्राम कीमती 1419605 रुपए
  • 127000 रुपए का डिनर सेट,महंगी घड़िया एवं अन्य मूल्यवान सामग्री प्राप्त हुई।
  • कैलारस स्थित मकान से 224700 नगद रुपए नगद
  • चांदी के आभूषण लक्ष्मी कुल वजन 907.2600 कीमती 39925 रुपए
  • 5 लाख एफ डी
  • 2.5 लाख खातों में जमा
  • विदेश यात्राओ के दस्तावेज (मलेशिया)
  • एक्टिवा गाड़ी

लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कहरपुर जनपद पंचायत पहाड़गढ़ जिला मुरैना राम अवतार धाकड़, उसके पिता मुरारी लाल धाकड़ और उसकी पत्नी शारदा धाकड़ को आरोपी बनाते हुए तीनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/25 धारा 12 ,13 (1)b, 13(2) पीसी एक्ट संशो.अधि. 2018 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 109 एवं 120 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद किया है

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News