मुरैना: हर रोज 750 लोगों को लगेगी वैक्सीन, डोज के बाद आधे घंटे केंद्र पर ही रुकना होगा

मुरैना, संजय दीक्षित| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी बांदिल एवं एडीएम उमेश शुक्ला ने पत्रकारों को बताया की 16 जनवरी से वैक्सीन (Corona Vaccine) का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वप्रथम हमारे पास कोविड की वैक्सीन की पहली खेफ पहुंची चुकी है। कोरोना वैक्सीन के एक व्यक्ति को दो डोज लगाए जाएंगे। एक बार में जो वैक्सीन उस व्यक्ति को लगायी जाएगी। दूसरी वही वैक्सीन उसी व्यक्ति को पुनः दूसरा डोज के रूप में लगायी जाएगी। इसलिए इसको 50 % बचा कर रखी जाएगी। फिलहाल हमने 7 सेशन साइड रखे हैं। जिसमें कैलारस ,सबलगढ़, जोरा ,पहाड़गढ़ और अंबाह ,पोरसा और मुरैना (Morena) में तकरीबन 100 लोगों को एक सेंटर पर वेक्सीन लगाई जाएगी । यानी प्रतिदिन 700 लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर लगातार चार दिन तक वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से इसका शुभारंभ होगा। पहले सभी अस्पतालों में कार्य करने वाले स्वीपर और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। इसके बाद पुलिस विभाग, अन्य सरकारी कर्मचारियों, सामान्य लोग और मीडिया पर्सन को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके उपरांत सभी को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा और लगवाने वाले व्यक्ति का वेरिफिकेशन आधार कार्ड लेकर पूरा एग्जामिनेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News