मुरैना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा, महिला के सिर में लगी चोट पर कंडोम का रैपर रख बांधी पट्टी

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुरैना में स्वास्थ्यकर्मियों की चौकानें वाली करतूत सामने आई है, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अस्पताल आई घायल महिला के सिर पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपका दिया और ऊपर से पट्टी बांध दी। गंभीर चोट के चलते जब महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, तो यहां डॉक्टरों ने पट्टी खुलवाई तो हैरान रह गए। मामले में वार्ड बॉय को हटा दिया है। साथ ही जांच के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें…जबलपुर : विधायक संजय यादव के समर्थन में अब कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी, कहा- नाराजगी जायज

हैरान कर देने वाला यह मामला मुरैना जिले की पोरसा का है। बताया जा रहा है कि यहां के धर्मगढ़ गांव की रहने वाली रेशमा बाई (70) पत्नी लालाराम रात में घर में सो रही थीं। इसी दौरान दीवार पर रखी ईंट सिर पर गिर गई। इससे सिर में घाव हो गया और ब्लीडिंग होने लगी। घाव देख घरवाले घबरा गए और उन्हे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आए। यहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ रविन्द्र राजपूत ने चेकअप किया। डॉक्टर ने मौजूद वार्ड बॉय अंतराम से पट्‌टी बांधने के लिए कह दिया। अंतराम ने खून रोकने के लिए प्रेशर बैंडेज की जगह वहां पड़ा कंडोम का रैपर घाव पर लगा दिया। इसके बाद पट्‌टी बांधकर चलता कर दिया। महिला के गंभीर घाव के चलते उन्हे  जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेशमा बाई का बेटा उन्हें लेकर जब मुरैना जिला अस्पताल पहुंचा तो पट्टी के नीचे लगा रैपर देखकर हर कोई हैरान रह गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur