MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Morena: न्यायालय के सामने दबंगों ने वकील के साथ की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Published:
Morena: न्यायालय के सामने दबंगों ने वकील के साथ की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। अपराधियों के इरादे कितने बुलंद है और उन्हें कानून का कितना कम भय है इसका एक उदाहरण जिला न्यायालय मुरैना (Morena) के सामने तब देखने को मिला जब अपनी टेबल पर से चाय पीने जा रहे वकील को बीच सड़क पर घेरकर दबंगों ने बुरी तरह पीटा और धमकाया।

यहां भी देखें-  MPNews: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

जानकारी के अनुसार, न्यायालय से उठकर चाय पीने जा रहे वकील के साथ दबंगों ने बीच सड़क पर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । चाय पीने के लिए अपने एक मित्र के साथ जा रहे वकील पर मिस्त्री महेश जाटव ने अपने दो साथियों के साथ हमला किया। वकील से पहले तो मामूली बात को लेकर गाली गलौज की और जब वकील ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उन्होंने थप्पड़ मारे उसके बाद जूता उठाकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?

उसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर  उन्हें शांत कराया। मारपीट की शिकायत को लेकर वकील सिटी कोतवाली थाने पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

यहां भी देखें- MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, रिपोर्ट होगी तैयार, इन जिलों को मिलेगा लाभ

बताया जाता है कि न्यायालय में पुलिस का पहरा भी सख्त रहता है लेकिन उसके बावजूद भी वकीलों के साथ मारपीट होना कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। फिलहाल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज हो चुकी है और पुलिस की जांच कर रही है।