मुरैना : बुद्धिपुरा गांव में पति-पत्नी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। बानमौर कस्बे में अर्ध रात्रि को बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है की अधेड़ उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे तभी रात में अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने उनके ऊपर तेज धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया उनको उठने तक का मौका नहीं मिला और सोते में ही उनकी निर्मम हत्या कर दी इस पूरी घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है और लोगों ने एनएच-3 पर जाम लगा दिया जिसे बानमौर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत खुलवा दिया।

यह भी पढ़े…कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने निकाली मेरी सीडीआर

हम आपको बता दें कि ग्राम बुद्धिपुरा गांव के निवासी पति सियाराम राठौर व पत्नी ऊषा राठौर की हत्या कर दी गई है वह अपने घर के ऊपर की मंजिल में सो रहे थे और नीचे उनके बहू व बेटे सो रहे थे तभी रात में अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस ने तुरंत खुलवा दिया। इस घटना के बाद एसपी आशुतोष बागरी, एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़े…IPL T20 के लिए कल से खरीदारी चालू, जानिए क्या होता है साइलेंट टाईब्रेकर

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों की बॉडी को पीएम हाउस भिजवा दिया गया है गांव वालों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News