Morena News : प्रेमी-प्रेमिका की हत्याकर चंबल नदी में फेंका शव, हॉनर किलिंग का जताया जा रहा है शक, जाँच में जुटी पुलिस

Amit Sengar
Updated on -

Morena Honor killing Case News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह तहसील से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने समाज में अपनी इज्जत की खातिर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की जान ले ली। इतना ही नहीं पिता ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी युवक की लाश को चंबल नदी में ले जाकर फेंक दिया। लड़के के परिजन ने जब लड़की के परिवारवालों पर बेटे को मार डालने का आरोप लगाया तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और इस पूरे मामले का खुलासा सामने आया। वहीं पुलिस चंबल नदी के रेह घाट पर पहुंची। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में शवों को तलाशने में जुटी है।

यह है मामला

बता दें कि ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला अंबाह थाना इलाके के रतनबसई गांव का है जहां रहने वाले राजपाल सिंह तोमर की बेटी शिवानी तोमर का पड़ोस के गांव बालूपुरा में रहने वाले राधेश्याम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के ही परिवारवाले उनकी शादी के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया। दोनों 3 जून से लापता थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस 15 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों के आशंका जताने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की। शनिवार को उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। युवती के पिता ने 1 जून को युवक के परिजनों को धमकी भी दी थी।

Morena News : प्रेमी-प्रेमिका की हत्याकर चंबल नदी में फेंका शव, हॉनर किलिंग का जताया जा रहा है शक, जाँच में जुटी पुलिस

राधेश्याम उर्फ छोटू के परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी और आरोप लगाया कि शिवानी के घरवालों ने दोनों की हत्या कर दी है। इसकेबाद पुलिस सक्रिय हुई और जब शिवानी के पिता व परिवार के लोगों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो पिता राजपाल सिंह ने बेटी व उसके प्रेमी की हत्या की बात कबूल करते हुए चंबल नदी में दोनों के शव बहाना स्वीकार किया।

चंबल नदी में चल रही सर्चिंग

शिवानी के पिता राजपाल सिंह के कबूलनामे के बाद पुलिस चंबल नदी में शिवानी और राधेश्याम के शव तलाश रही है। चंबल नदी में रविवार सुबह से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शिवानी के पिता व उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News